August 18, 2025 11:39 PM

Menu

म्योरपुर ब्लॉक का नधिरा निवासी युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, ग्रामीण क्षेत्र में दहशत।

  • – जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73
  • -नधिरा गांव निवासी 29 वर्ष का युवक मिला कोरोना पॉजिटिव।
  • -03 जुलाई को जांच हेतु भेजा गया था सैम्पल।

सोनभद्र- सोनप्रभात
आशीष गुप्ता/उमेश कुमार

सोनभद्र जिले में अब कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है, बीते दिन ही एक साथ 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।

03 जुलाई को भेजे गए रिपोर्ट की जांच में 06 जुलाई को ग्राम नधिरा, ब्लॉक- म्योरपुर निवासी की कोरोना रिपोर्ट धनात्मक (पॉजिटिव) आयी है, जिससे ग्रामीण अंचल के क्षेत्र में भी अब दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।

नधिरा निवासी संक्रमित युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वही बताया गया कि युवक एन0टी0पी0सी0 बीजपुर में कार्यरत था। स्वास्थ्य महकमा युवक की ट्रैवेल हिस्ट्री जानने में जुटी।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On