February 5, 2025 8:18 PM

Menu

म्योरपुर- सागोबांध प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निरीक्षण करने पहुँचे PWD अधिकारी व टीम।

लिलासी – सोनभद्र
दिनेश चौधरी/रविकांत गुप्ता- सोनप्रभात

  • – सोनप्रभात ने नवनिर्मित सड़क में हुए गड्ढों की समस्या को लेकर प्रमुखता से चलाया था खबर।
  • -सड़क के इस हालत के जिम्मेदार बालू लदे ट्रकों का बड़े पैमानें पर हुए आवागमन को माना जा रहा है।
  • -कुदरी नदी के पास अक्सर ट्रकों के फंसने की खबर भी आती रही है।


म्योरपुर विकासखण्ड अंतर्गत म्योरपुर से सागोबांध तक बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नवनिर्मित सड़क में कई जगहों पर गड्ढे देखने को आपको मिल जाएंगे।

समाचार पत्रों में कई बार इससे सम्बन्धित खबर भी प्रकाशित हुई, ग्रामीणों की माने तो सड़क की यह दुर्दशा छ0ग0 बालू साइड से ओवरलोड बालू लेकर गुजरने वाले प्रतिदिन सैकड़ो ट्रकों/ हाइवा के कारण हुआ है।

सोनप्रभात ने जनमानस की इस समस्या को पहले भी अपने खबरों में उजागर किया। परिणामस्वरूप 09 जुलाई को सड़क निरीक्षण में पी डब्ल्यू डी(PWD) के अधिकारियों, जेई की टीम कुदरी गांव में पहुँची। जिसमें मुख्य रूप सेअवर अभियंता, सहायक अभियंता रॉबर्ट्सगंज व उनकी टीम शामिल रही।

साथ ही अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप पूर्णतया सही है, सड़क से भारी मात्रा में ओवरलोड ट्रकों का आवागमन हुआ है। शीघ्र ही रिपेयर कराने का आश्वासन देकर टीम वापस लौटी।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On