February 5, 2025 8:14 PM

Menu

जमीनी विवाद को लेकर दर्जनों की संख्या में दम्पति पर जानलेवा हमला, पत्नी को लगी गम्भीर चोटें।

  • ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुचीं डायल 112 ने कराया था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती।
  • महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किया जिला चिकित्सालय के लिए रेफर।
  • जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने भी किया वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर।

उमेश कुमार , सोनप्रभात

ब्लॉक संवाददाता बभनी सोनभद्र।-

बभनी थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घघरा निवासी लीलावती देवी पत्नी शिवबच्चा रौनियार ने जमीनी विवाद होने को लेकर गांव के दर्जनों लोगों द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर पति पत्नी को लहूलुहान करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित महिला

महिला ने बताया कि हम दोनों लोग दिनाँक 07/07/2020 दिन मंगलवार को सायंकाल करीब सात बजे अपने घर में बैठे थे कि इतने में अचानक दर्जनों की संख्या के साथ गांव के ही निवासी रामस्वार्थ पुत्र रामप्रताप , रामाशंकर पुत्र रामस्वार्थ , जयप्रकाश पुत्र रामाशंकर , ओमप्रकाश पुत्र रामाशंकर, अनिल कुमार पुत्र रामस्वार्थ , व उनके साथ कुछ दूसरे ग्राम पंचायत के निवासी अज्ञात लोगों के द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए पति-पत्नी को लाठी डंडे से पीटने लगे। जिसमे पति पत्नी दोनों को काफी चोट आई हैं वही पत्नी लीलावती देवी को गम्भीर चोट लगने के चलते हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है लेकिन महिला ने पैसे के अभाव में आकर रेफर ट्रामा सेंटर नही जा सकी है। जिसके बाद महिला ने लिखित शिकायत थाना बभनी को देकर न्याय की गुहार लगायी है।

पीड़ित महिला का वीडियो बयान देखें यहाँ- 

मामला घरेलू जमीन विवाद को लेकर मारपीट का बताया जा रहा है। पुलिस पीड़ित के लिखित तहरीर व बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।आपको बता दें कि महिला ने हमला करने वाले आरोपितों पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला व हमले के दौरान घर में रखी लकड़ी में पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। मारपीट में पति पत्नी को लहू लुहान करने व मारपीट के दौरान महिला के मंगलसूत्र व कान में पहनने वाले कर्णफूल छीनकर भाग जाने का आरोप महिला ने शिकायत पत्र देकर लगाया है।

पीड़ित द्वारा दी गयी शिकायत पत्र

 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On