July 22, 2025 11:09 PM

Menu

सोनभद्र – कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढोत्तरी, संख्या 192

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य

  • 16 जुलाई को प्राप्त कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट बढ़कर 192 हो चुका है।
  • 39 मरीज रावर्ट्सगंज,10 बभनी,1दुद्धी,1चोपन,1घोरावल निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

सोनभद्र सीएमओ एस के उपाध्याय ने 52 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के खबर की पुष्टि की है।
बताते चले कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है। प्रतिदिन के रिपोर्ट में लगातार पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है।

 

 

16 जुलाई दोपहर से पहले तक कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 192 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 70 है।16 जुलाई के रिपोर्ट के मुताबिक 52 मरीजो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसमें 39 मरीज रॉबर्ट्सगंज, 10 मरीज बभनी, 1 दुद्धी तथा 1 घोरावल के हैं।

 

पॉजिटिव मरीजों के घर के पास बैरिकेड, सेनेटाइज कर सील करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, साथ ही पॉजिटिव मरीज़ों के संपर्क हिस्ट्री पर छानबीन तेज कर दी गयी है।

 

 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On