July 21, 2025 10:34 PM

Menu

दुद्धी – दुकानें खुलने की रोस्टर बनी। जानें किस दिन खुलेगी कौन सी दुकान।

दुद्धी, सोनभद्र- जितेंद्र चन्द्रवंशी/ सोनप्रभात

  • दुद्धी नगर में सोमवार से दुकानों को खोलने से सम्बंधित रोस्टर जारी कर दिया गया है।

  • दुकानों को ग्रुप A  और ग्रुप B में वर्गीकृत किया गया है, जिसके अंतर्गत ग्रुप A की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी जबकि ग्रुप B की दुकानें मंगलवार और गुरुवार को खुलेंगी।

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत व्यापारियों के लिए दुकान खोलने का अधिकृत रोस्टर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दुद्धी भारत सिंह के द्वारा जारी आदेश दिनाँक 25. 07. 2020 पत्रांक संख्या – 119 /नoपoदुo/2020-21 किया गया निर्देश के अनुसार दुद्धी में समस्त प्रतिष्ठान अर्थात दुकाने ए और बी रोस्टर अनुसार दुकान खुलने का गाईड लाईन जारी किया गया जिसके अनुसार A श्रेणी में नवीन बिल्डिंग मैटेरियल बढ़नी नाला ईट मंडी के पास वार्ड नंबर 2 दुद्धी से लूबी पंप दुकान वार्ड नंबर 1 मुख्य मार्ग तक व भोला होटल वार्ड नंबर 6 दुद्धी ,( म्योरपुर रोड ) से रेलवे क्रॉसिंग रामनगर दुद्धी (म्योरपुर रोड़) मार्ग व रश्मि सिंगार स्टोर वार्ड नंबर 3 दुद्धी सोनभद्र से लेकर सुमित कांटा दुकान संवाद रोड तक की दुकानें ए श्रेणी में सोमवार बुधवार और शुक्रवार दिनों को खोली जाएगी । बी श्रेणी के अंतर्गत आने वाली दुकानें 9 to 9 शॉपिंग मॉल वार्ड नंबर 2 दुद्धी सोनभद्र से जैन बंधु मार्वल , टाइल्स दुकान वार्ड नंबर 1 विंडम गंज रोड तक व वार्ड नंबर 3 महामाया मोबाइल दुकान दुद्धी से इलाहाबाद बैंक अमर शाखा दुद्धी सोनभद्र तक व वार्ड नंबर 6 पलटू राम चाय दुकान से लेकर नारायण चाय दुकान तक सभी दुकानों को बी श्रेणी अंतर्गत रखा गया है यह दुकाने दिन मंगलवार व गुरुवार को खुलेगी । प्रथम सप्ताह ए और पी श्रेणी की दुकानें उपरोक्त अनुसार खुलेगी अगले सप्ताह से भी दुकाने उसी अनुसार खुलेंगे । साथ ही सभी दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों को खोलते समय सोशल डिस्टेंस सेनीटाइज व स्वच्छता का पूर्ण रुप से पालन करना होगा । इस आशय की जानकारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी भारत सिंह के द्वारा दी गई ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On