February 6, 2025 11:33 AM

Menu

विजयगढ़ किला में विराजमान मन्दिर में मूर्ति विध्वंस को लेकर विहिप सहित हिन्दू संगठन के लोगो का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन।

उमेश कुमार , सोनप्रभात :

ब्लॉक संवाददाता बभनी सोनभद्र

बभनी।सोनभद्र जिले में प्राचीन युग के धरोहर के रूप में बिराजमान विजयगढ़ दुर्ग पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्राचीन मंदिर में स्थित हनुमान जी व गणेश जी की मूर्ति तोड़ने के विरोध में सोमवार को विहिप के बैनर तले भाजपा , भाजयुमो व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज दिनांक २७-७-२०२०को विश्व हिन्दू परिषद् के बैनर तले प्रखंड बभनी में रामेश्वरम देवालय बभनी मोड़ में बैठक संम्पन हुआ बैठक में विजयगढ़ किले में विराजित श्री हनुमान जी व गणेश जी की मूर्ति के खंडन को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि विजयगढ़ दुर्ग पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्राचीन मंदिर में हनुमान महाराज की मूर्ति तोड़ दी गई। इसको लेकर प्रशासन को सूचना भी दी गई, लेकिन ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। जिला प्रशासन मूर्ति तोड़ने वालों का पता नहीं लगा रही है, जिससे हिंदुओं में आक्रोश है। कहा कि किले पर हिदुओं को जाने से भी रोका जा रहा है। मंदिर में दर्शन-पूजन पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रही है। कहा कि मूर्ति तोड़े जाने का कारण स्पष्ट किया जाए।

जिसमें मुख्य रूप से बभनी प्रखंड से विहिप अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद , बलोपासना प्रमुख सूर्यकांत जी के अगुवाई में विश्व हिंदू परिषद बभनी , भाजपा , भाजयुमों , व रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ हिन्दू संगठनो के बैनर तले विश्व हिंदू परिषद प्रखंड बभनी अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद , व जिला बलोपासना प्रमुख सूर्यकांत दुबे , भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुधिर पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री लालकेश कुशवाहा महामंत्री विश्व हिंदू परिषद बभनी के द्वारा निर्वहन किया गया।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On