- स्थानीय ग्रामीण प्रशासन के दोहरे मापदंड से परेशान न्याय की दरकार
जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र – सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र। तहसील अंतर्गत बभनी थाना क्षेत्र ग्राम मनुरूटोला के पांगन नदी से आज भी बदस्तूर अवैध बालू खनन जारी है , ट्रैक्टरों की लंबी कतार बालू कि रेत पर देखी जा सकती है। हद तो यह है,कि ग्रामीण की बातों का प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा और सरकार की छवि सुनियोजित तरीके से धूमिल किया जा रहा है ।
एनजीटी के आदेश का माख़ौल प्रशासनिक अधिकारियों के शह पर खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम उड़ाया जा रहा , ज्ञात हो कि सभी कोर्गी – पीपरडीह बालू साईड ,व नगवा बालू साइड जहां बंद है, वही पांगन नदी से दिशा निर्देश को ताक पर रखकर गुंडई के दम पर खुलेआम खनन किया जा रहा।
सूत्रों की माने तो हजारों ट्रैक्टर बालू उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर डंप कर कालाबाजारी जमकर किया जा रहा है , खैरात का मोटी रकम काटने वाले दलालों की चांदी कट रही, ऐसे लोगों को मौका मिले तो यह चमन भी बेंच दे । कहने को तो लीज का 10% खनन क्षेत्र में खर्च करना होता है , परंतु सड़कें जर्जर हैं जीव जंतु उथल-पुथल प्राकृतिक सौंदर्य छेड़छाड़ को लेकर सकते में हैं जलीय जीव जंतुओं पर संकट आन पड़ा है , ऐसे में कोई जाए तो जाए कहां ?
– पर्यावरण कार्यकर्ताओं की माने तो प्रशासन यूं ही मौन रहा तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे । पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति दुद्धी के पदाधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस कायम कर बैठक दूरभाष द्वारा कर इस समस्या के समाधान नहीं किए जाने को लेकर गहरा रोष प्रगट किया और जिलाधिकारी सोनभद्र एवं खनन अधिकारी और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की ।
भारतीय जनता पार्टी के ओबरा मंडल प्रभारी एवं पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रहरी ने कहा कि सरकार की सुनियोजित तरीके से छवि खराब कुछ लोगों के सह पर किया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिलाधिकारी से मांग की इसमें हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई विधिक रुप से जल्द करने की मांग की।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.