November 22, 2024 8:28 PM

Menu

कोर्गी -पीपरडीह बालू साईड पर ट्रैक्टरों से ढोया जा रहा बालू।

  • – खनन बंद होने के बाद भी ग्राम मलदेवा के रास्ते प्रशासन की शह पर फल फूल रहा खनन।

दुद्धी, सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी/ सोनप्रभात

दुद्धी, सोनभद्र- तहसील अंतर्गत कोर्गी- पीपरडीह बालू साइड पर मनबढ़ ट्रैक्टर संचालकों के द्वारा बालू का अवैध उत्खनन, वन विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे को पाटकर बेखौफ किया जा रहा।वन विभाग जहां एक और गड्ढा खोदकर अपना पीठ थपथपाने पर आमादा है , वही मन बढ़ ट्रैक्टर संचालकों द्वारा ” तू डाल डाल मैं पात पात की ” तरकीब अपनाई जा रही है।


सैकड़ों ट्रैक्टर बालू सूत्रों की माने तो डंप किया गया और मनमाना दर पर बेचा जा रहा । प्रशासन की कारगुजारी को लेकर लोग उपहास उड़ा रहे । और खनन माफिया बेखौफ दुद्धी के मलदेवा ग्राम के रास्ते बालू डंप कर धन अर्जन में लगे हुए हैं ।


इस लेख के माध्यम से प्रशासन के संज्ञान में लेने,तत्काल ट्रैक्टर संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने और गड्ढा गहरा कराने की जैसे कार्यों की ओर आकृष्ट कराया जा रहा है। जिससे अवैध उत्खनन बंद हो।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On