November 23, 2024 2:23 AM

Menu

दुद्धी-: खनन में लिप्त पकड़े गए 7 ट्रैक्टर सीज, 3 ट्रैक्टर स्वामियों के खिलाफ केस जारी, 1 रास्ते से मौका देख फरार।

  • वन विभाग के कार्रवाई से खननकर्ताओं में मचा हड़कंप।
  • पिपरडीह कनहर नदी घाट पर संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पकड़े थे 8 ट्रैक्टर।

जितेंद्र चन्द्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र – सोनप्रभात

दुद्धी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रेनुकूट वन प्रभाग के दुद्धी वन रेंज पिपरडीह कनहर नदी में अवैध खनन में लिप्त शनिवार की शाम पकड़े गए 8 ट्रेक्टरों में अधिकारियों के समक्ष खननकर्ताओं द्वारा बवाल काटने के दौरान 1 ट्रैक्टर मौका देख फरार हो गया वहीं 7 ट्रेक्टरों को राजस्व विभाग ने कार्रवाई हेतु वन विभाग को सौंप दिया।सातों ट्रैक्टर वन रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया गया और विभाग ने गाड़ियों को सीज करते हुए मामले में केस जारी कर दिया गया।

दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे ने बताया कि मामले में चालक मनोज पुत्र अज्ञात जाबर ,ट्रैक्टर स्वामी अनिल कुमार पुत्र नंदू निवासी जाबर , चालक राजरतन पुत्र बुद्धू निवासी पिपरडीह , स्वामी मोo अकरम पुत्र इकबाल निवासी मलदेवा , स्वामी मोना खान पुत्र नूर मोहहमद निवासी मलदेवा , चालक संजय कुमार पुत्र नंदू निवासी शाहपुर ,चालक कामेश्वर पुत्र सुधई निवासी दुद्धी के खिलाफ केस जारी है ,तथा सातों ट्रैक्टर सीज है।वहीं आठवां ट्रैक्टर अंधेरा का फायदा उठा भग गया, जिसे लाया जा रहा है।उसकी भी शिनाख्त की जा रही है।

मामले में 5/26 व 41/42 वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पत्रावली प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट को प्रेषित है|

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On