February 6, 2025 2:56 PM

Menu

मड़पा से बिहार बार्डर तक सड़क क्षतिग्रस्त,आवागमन प्रभावित। 

सोनभद्र – सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य 

विकास खण्ड नगवां के मांची थाना क्षेत्र के मड़पा गांव से बिहार बार्डर तक सड़क,पुलिया,रपटा टूट जाने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

बतादें कि मांची थाना क्षेत्र के मड़पा से बिहार बार्डर लेवा, हरभोग तक लगभग ढाई किलोमीटर सड़क बनी हुई है।  जो मरम्मत के अभाव में बर्बाद हो रही है।जगह जगह से सड़क रपटा, पुलिया टुटते जा रहे हैं।हालात यहां तक पहुंच गई है , कि पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है।अगर जल्द इसकी मरम्मत कार्य नहीं कराया जाता है तो पूरी तरह से सड़क समाप्त हो जाएगी।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On