August 5, 2025 8:52 AM

Menu

म्योरपुर ब्लॉक के कुदरी गांव का युवक की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव, गांवों में दहशत। संख्या -740+

लिलासी – सोनभद्र

आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी

  • – 5 अगस्त को आयी दूसरी बार रिपोर्ट में मिले 8 और पॉजिटिव , संख्या हुई 740+
  • – कुदरी मेन बाजार का युवक की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव, ग्राम प्रधान कुदरी के आवास के बगल में चलाता है किराना दुकान।

सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमण अब गांवो की ओर रुख कर लिया है। म्योरपुर ब्लॉक में मामले ज्यादा निकलकर सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में आज कुदरी गांव निवासी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जो कि कुदरी में किराना दुकान चलाया करता है। दुद्धी में जांच के लिए सैम्पल लिया गया था जिसमे आज उक्त युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।

गांव क्षेत्रों में दहशत का माहौल है , वही युवक को क्वारन्टीन किया गया है। स्वास्थ्य महकमा सम्बन्धित संक्रमित एरिया को सील की तैयारी में जुटी।

 

 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On