August 5, 2025 8:48 AM

Menu

दो बाइक सवारो की आपस मे हुई जोरदार भिडंत, दो लोगो की हालत गंभीर।

  • मामला बभनी थाना क्षेत्र के शिशवा झापर गांव का।

उमेश कुमार – सोनप्रभात

बभनी – सोनभद्र –

बभनी थानांतर्गत आने वाले गांव शिशवा में आज दो बाइक सवारो का आपस में जोरदार भिड़ंत हो गया आपको बता दें कि ग्राम पंचायत नधिरा के खाणोपहरी के निवासी त्रिलोकी रौनियार उम्र 32 वर्ष पुत्र रामचंद्र रौनियार निवासी नधिरा व अनिल कुमार पुत्र विंदेश्वर प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत बभनी दोनो मोटरसाइकिल पर सवार होकर झापर बाजार जा रहे थे लेकिन शिसवा झापर रोड पर दूसरी ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार के अनियंत्रित होने से दोनों आपस मे टकरा गए जिसमे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जिसके बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के मदद से दोनों घायल युवको को ग्रामीणों ने फोन कर एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ दोनो युवको को प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायलो को उपस्थित डॉक्टर  शिशिर श्रीवास्तव ने उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय लोड़ी इलाज हेतु रेफर कर दिए प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिलोकी रौनियार के साथ बाइक पर कुल दो लोग सवार थे जो कुछ सामान लेने शिसवा झापर बाजार में जा रहे थे लेकिन बाजार में पहुंचने से कुछ दूर पहले ही अचानक दूसरी ओर से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार युवक से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे दोनो मोटरसाइकिल पर सवार युवक चोटिल हो गए जिसमे दोनो की हालत गंभीर है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On