February 6, 2025 1:37 PM

Menu

बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, कारण– जमीन से 3–4 फीट उपर लटकते विद्‍युत तार।

दुद्धी– सोनभद्र 

जितेन्द्र चन्द्रवंशी– सोनप्रभात 

दुद्धी  तहसील अन्तर्गत  ग्राम फुलवार, विंढमगंज– सोनभद्र निवासी प्रभाकर कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र राजमन गुप्ता जब अपने खेतों में लगे मवेशियों को हटा रहे थे,  उसी दरमियान विद्युत तार में प्रवाहित करंट की चपेट आ गए, आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

जमीन से मात्र 3-4 फीट उपर लटकता तार – फोटो– सोनप्रभात

ज्ञात हो कि बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए फुलवार गांव में तार जमीन से मात्र 3 से 4 फीट ऊपर मौके पर है। जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण घटित हुआ।आजादी के 73 वर्षों के बाद भी जैसे तैसे तार लटक रहे हैं और कर्मचारियों को महीनों की पगार से मानो बस मतलब रह गया हो। जब कोई हादसा होता है, तब लोगों जागते हैं वरना जर्जर तारों की ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्दशा से हर कोई रूबरू है।

  • बिजली विभाग के लापरवाही से गई जान–

अगर बिजली विभाग की लापरवाही नहीं होती और तार जमीन से सटे लटक नहीं रहे होते तो आज शायद व्यक्ति की मौत ना होती । शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परंतु परिजन विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर कार्रवाई करने व दुखद घटना से व्यथित देखे गए । भविष्य में ऐसी और कोई हादसा ना हो विद्युत विभाग इसका संज्ञान ले और ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में लटक रहे तारों को अविलम्ब ठीक करने की मांग की गई है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On