February 6, 2025 10:12 PM

Menu

वैश्य महासंगठन के द्वारा कोरोना विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा।

कानपुर-: विशेष संवाददाता महेश गुप्ता – सोनप्रभात

वैश्य महासंगठन के तत्वावधान मेँ कानपुर नगर मेँ बढते हुए संक्रमण व मौतो के विरुद्ध एक विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत सुरक्षा निर्देशो का सख्ती से अनुपालन एवं घर-घर जाकर मास्क सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजर के सख्ती से प्रयोग के लिये प्रेरित किया जा रहा है, इसी उददेश्य हेतु एक बृहद कार्य क्रम दिनांक 10 अगस्त 2020 को दो बजे दोपहर रिजर्ब बैंक के सामने ,माल रोड कानपुर मेँ आयोजित किया जा रहा है , जिसके तहत असहाय व जरूरत मंदों को निशुल्क मास्क , सेनेटाईजर व सुरक्षा किट उप्लब्ध करायी जायेगी।

वैश्य महा संगठन के नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ आदरणीया प्रथम नागरिक ( महापौर) श्रीमती प्रमिला पांडेय के मुख्य आतिथ्य मेँ होगा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशिवार निशुल्क मास्क वितरण एवं ‘एक ही टास्क , हर चेहरे पर मास्क ‘अभियान का शुभारंभ करेंगें।वैश्य महा संगठन की कानपुर इकाई ने सभी सदस्यों व व्यापारियों को इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On