July 28, 2025 5:02 PM

Menu

दुर्घटना -: तेज बाइक और साइकिल सवार में भिड़ंत, 4 घायल, 1 की हालत गम्भीर।

लिलासी- सोनभद्र

आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी

म्योरपुर थाना क्षेत्र के लिलासी गांव में बाइक पर सवार तीन लोग अत्यधिक तेज गति से जा रहे थे, सामने से आ रहे साइकिल सवार से जोरदार टक्कर हो गयी। भिड़ंत इतनी तेज और भयानक थी कि लगभग 10 मीटर की दूरी तक बाइकसवार और साइकिल सवार घिसटते रहे।


साइकिल सवार युवक हीरालाल निवासी कटौली तथा बाइक पर सवार विजय निवासी कुदरी, फूलचन्द निवासी ठेंगरहवा (लिलासी खुर्द) और एक अज्ञात निवासी ठेंगरहवा(लिलासी खुर्द) के बताए गए।


बाइकसवार फूलचन्द की हालत ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है, घटनास्थल पर उसके मुंह से लहू अधिक मात्रा में गिर रहा था। दुर्घटनास्थल पर लिलासी के ही विकास और अभिषेक ने तत्काल एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को एम्बुलेंस से  म्योरपुर सीएचसी भेज दिया गया।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On