July 27, 2025 10:44 PM

Menu

M.M.B. वैन व कोविड -19 की संयुक्त टीम के द्वारा आज कोविड-19 की जांच व सैंपल कलेक्शन किया गया।

डाला – सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी- सोनप्रभात

डाला। कोविड -19 की संयुक्त टीम के द्वारा आज रविवार को डाला बाजार रामलीला मैदान में कैंप लगाकर कोविड-19 की जांच वं सैंपल कलेक्शन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल दस्ते के साथ आए डॉक्टर हरदीप कुमार सिंह ने बताया कि सोनभद्र जिले से मिले आदेश के अनुसार हम जांच प्रक्रिया करने आए हैं जैसा कि संपूर्ण जिले में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए हर तरफ जांच प्रक्रिया कराई जा रही है उसी क्रम में आज डाला रामलीला मैदान में जिस भी व्यक्ति को जांच करानी हो आकर कारा सकता है उन्होंने कहा कि लोग जांच से भयभीत ना हो सतर्क रहें मास्क का प्रयोग करें और निसंदेह हमारे पास आकर अपनी जांच कराएं जांच करने के दो तरीकों के साथ जांच की जा रही है पहला R.T.P.C.R और दूसरा एंटीजन किट के माध्यम से जांच कीया जा रहा है।

जांच की प्रक्रिया में आज 23 लोगों का सैंपल कलेक्शन M.M.B बैन के टीम द्वारा लिया गया। जिसका रिपोर्ट अगले तीन दिन मिल सकेगा और कोविड- 19 एजी किट के माध्यम से 25 लोगों की जांच किए गए। जिसमें एक लोग का रिपोर्ट पाज़िटिव टीम के द्वारा बताया गया।  जिसमें 24 लोग निगेटिव बताया इस दौरान लैब टेक्नीशियन प्रभाकर सिंह फार्मासिस्ट विकास कुमार स्टाफ नर्स श्वेता लैब टेक्नीशियन प्रीतेश सी एच ओ हेमलता उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On