July 27, 2025 10:46 PM

Menu

सरकारी सौर ऊर्जा दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से धनउगाही का कोंगा प्रधान पर लगा आरोप , हुआ प्रदर्शन।

उमेश कुमार – सोनप्रभात

बभनी – सोनभद्र ।

  • प्रत्येक व्यक्ति से 5000₹ से ₹7000 रुपए तक लेने का 85 ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

बभनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोंगा में ग्रामीणों ने सरकारी सौर ऊर्जा में धन उगाही को लेकर प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है , कि “कोंगा गांव के प्रधान कृष्णानन्द पुत्र रामजीत द्वारा 85 ग्रामीणों से सौर ऊर्जा के नाम पर  झांसा देकर 5000 से 7000 तक  धनउगाही किया गया है।”

जिसे लेकर ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले स्थानीय थाना बभनी में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराया था, ग्राम प्रधान कृष्णानंद के द्वारा 7 अगस्त को पैसा देने का वादा किया गया था लेकिन किसी को पैसा वापस नहीं किया गया।

जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आज फिर लिखित तहरीर देकर अपने दिए गए पैसे वापस कराने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं।

प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में रामलाल यादव, रामकुमार, रामआधार, भूपेंद्र कुमार सहित कई ग्रामीणों ने प्रधान पर पैसा लेने का आरोप लगाया है।

सूत्रों के अनुसार कोंगा ग्राम प्रधान कृष्णानन्द के ऊपर कुछ रसूखदार नेताओं का हाथ होने के कारण ग्रामीणों का पैसा वापस न करते हुए इनका शोषण किया जा रहा है।  और सौरऊर्जा सहित गांव में कई सारे मामले प्रकाश में आया हैं, जिसमे सबसे प्रमुख शौचालयों के निर्माण कार्य मे अनिमियता है ।जिसे लेकर ग्रामीणों का प्रधान के ऊपर गुस्सा फूट गया औऱ विरोध प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On