February 6, 2025 11:52 AM

Menu

सोनभद्र – 59 नए कोरोना संक्रमित और मिले, संख्या 983+

सोनभद्र– सोनप्रभात 

वेदव्यास सिंह मौर्य⁄ आशीष गुप्ता

  • जिले में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 983+ हो चुकी है। 
  • 595 मरीज हो चुके हैं ठीक, जिले में एक्टिव मरीजाे की संख्या 335+ है। 
  • कोरोना से हुई मौतों की संख्या 7
  • आज मिले 59 नए कोरोना पॉजिटिव, ज्यादा मरीज म्योरपुर ब्लॉक के।  

सोनभद्र। जिले में कोरोना का कहर म्योरपुर ब्लॉक में ज्यादा है, आज कुल 59 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसमें अधिकतर 25 मरीज म्योरपुर ब्लॉक से हैं। सोनभद्र सीएमओ डाॅ० एस०़के०उपाध्याय ने की पुष्टि।

ज्ञात हो कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके फलस्वरूप आज जिले में 983+ केस लगभग एक हजार के पास पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा लगातार सोशल दूरी, मास्क लगाने, सेनेटाइजर के प्रयोग  करने पर विशेष अपील की जा रही है।

जिले में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 595 हो चुकी है, वहीं 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 335+ है।

11 अगस्त को आए रिपोर्ट में कुल 59 कोरोना केसों मेें 25 म्योरपुर, चोपन से 19, रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक क्षेत्र से 9, घोरावल से 4 तथा सोनभद्र निवासी गैर जनपद में प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट 2 है।

बताते चले कि म्योरपुर विकासखंड के अनपरा, रेनुसागर, रेनुकूट जगहों से अधिकतर पॉजिटिव  केस मिल रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On