सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
- – लाखों रुपये के घोटाले के बाद भी सचिव पर कार्रवाई नहीं।
- – जांच करनें आए अधिकारी मुर्गे की दावत शराब बीयर से मस्त होकर वापस लौट गए।
- -घोटाला हीरा का, अधिकारी ने कहा खीरा का चोर गड़ांसी से नहीं काटा जाता।
विकास खण्ड नगवां की अत्यंत नक्सल प्रभावित साधन सहकारी समिति नौडिहां मे सचिव आशुतोष कुमार के द्वारा भोले भाले गरीब किसानों के हकपर किस कदर डाका डाला गया है, देखकर आपकी आत्मा दहल जाएगी। लगभग दो मांह पूर्व ए.आर.कोआपरेटिव को एक समाज सेवी के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। बार – बार बात करनें पर ए.आर.कोआपरेटिव के द्वारा दिनांक 15/7/2020 राजेंद्र प्रसाद अपर जिला सहकारी अधिकारी को आदेश जारी किया गया कि –
” आशुतोष कुमार नान कैडर सचिव नौडिहां साधन सहकारी समिति के द्वारा लगातार समिति एवं क्षेत्र से बाहर रहने के कारण समिति की वसूली एवं अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है।सचिव के अनुपस्थित रहने के कारण खरीफ अभियान 2020/21मे समिति को उर्वरक की आपूर्ति नहीं हो पायी। जिससे समिति के सदस्यों/कृषकों को उर्वरक वितरण नहीं किया जा सका।आशुतोष कुमार सचिव के द्वारा 2019/2020 में प्राप्त उर्वरक का फर्जी तरीके से वितरण कर गबन/ब्यपहरण भी किया गया है। तथा समिति में काफी अनियमितताएं भी की गई हैं।उपरोक्त को दृष्टि गत रखते हुए समिति में सचिव के कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु अमित कुमार सिंह कैडर सचिव सा.स.स.खलियारी को जनहित/समितिहित में अग्रिम आदेश तक के लिए अधिकृत किया जाता है।
आशुतोष कुमार नान कैडर सचिव को निर्देशित किया जाता है, कि समिति के समस्त चार्ज एवं अभिलेख अमित कुमार सिंह को हस्तगत करें।चार्ज की एक प्रति कार्यालय में प्रेषित करना सूनिश्चित करें।”
यह आदेश 17/7/2020 को जारी हुआ था।लेकिन उतने दिनों तक कोई गया नहीं।8/8/2020 को श्री राजेंद्र प्रसाद अपर जिला सहकारी अधिकारी, सतीश बिक्रम शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक वैनी,एडीओ कोआपरेटिव नगवां,अमित सिंह कैडर सचिव सा.स.स.खलियारी, एकाउंटेंट युधिष्ठिर यादव नौडिहां साधन सहकारी समिति पहुंचे।वहां जाते ही आवभगत शुरू हो गई,चार्ज लेने देने की कोई बात ही नहीं की गई।अलबत्ता आशुतोष कुमार ही अपने फोर ह्वीलर से इन लोगों को ले गए थे।दरवाजे पर स्वागत के बाद सभी लोग नगवां डैम पहुंचे जहां पहले से सचिव के आदमी देशी मुर्गा पकाकर तैयार थे, फिर क्या था दावत का दौर अंग्रेजी शराब एवं बीयर के साथ शुरू हुआ। दावत के बाद सचिव द्वारा निजी वाहन से उपरोक्त लोगों को उनके गंतव्य तक पहुचाया गया।दुसरे दिन कुछ लोगों को मालूम हुआ तो गांव में शोरगुल करनें लगे।
डरकर, सचिव आशुतोष कुमार के द्वारा फर्जी तरीके से आहरण की गई खाद की रकम 122410=00 एक लाख बाईस हजार चार सौ दस रूपये अपने पास से जमा किया। अभी लगभग पांच दर्जन लोगों के खाद बीज मे फर्जीवाड़ा किया गया है।लाभार्थियों को पता भी नहीं है,इसी तरह ऋण मोचन योजना में तो जमकर खेल हुई है। जिसकी जानकारी नीचे से लेकर उपर तक है।लेकिन सभी अधिकारी मिलकर सचिव को बचाने के फिराक में हैं।एक जिलास्तरीय अधिकारी ने यहां तक कह दिए कि खीरा का चोर गड़ांसी से नहीं काटा जाएगा।”चोर है हीरा का लेकिन बनाया जा रहा है खीरा का।” इसी से अंदाजा लगाया जा सकता कि सचिव के उपर कैसी कार्रवाई होगी।देखना यह है कि जिले के आला अधिकारी कौन सा कदम उठाते हैं।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.