सोनभद्र–: म्योरपुर ब्लाॅक क्षेत्र से 8, बभनी से 2 तथा राबर्ट्सगंज,घोरावल, दुद्धी से1-1 कोरोना के केस मिले।

सोनभद्र – सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य 

  • म्योरपुर विकासखंड से बीजपुर, रेनुकुट, शक्तिनगर, रेनुसागर,अनपरा से कुल 8 नए कोरोना संक्रमित मिले। 
  • बभनी स्टेट बैंक व थाना से 1-1 नए केस मिले। 
  • राबर्ट्सगंज सीएमओ ऑफिस से1, घोरावल से 1, दुद्धी से 1 कोरोना के नए केस मिले।

सोनभद्र जिले में कोरोना संक्रमण हजार के पार जा चुका है। आज प्राप्त रिपोर्ट में 13 नए केसाें की पुष्टि सोनभद्र सीएमओ डॉ० एस०के०उपाध्याय ने की।

आज मिले कोरोना संक्रमित में ज्यादातर मामले म्योरपुर विकासखंड से 8 हैं। वहीं बभनी से 2 तथा राबर्ट्सगंज,घोरावल, दुद्धी से1-1 कोरोना के केस मिले हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 1054+ हो चुकी है।

 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On