February 6, 2025 11:27 PM

Menu

किसानी समस्या -: यूरिया खाद न मिलने को लेकर किसानों का प्रदर्शन।

  • -यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं किसान।
  • -किसानों ने बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का लगाया  आरोप  अन्यथा दुकानों में नही होता खादो की कमी

विंढमगंज- सोनभद्र

पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत महुली में स्थित लैंपस में यूरिया खाद न मिलने से नाराज किसानों ने मांग प्रदर्शन किया। महीनों दिन से किसान परेशान है खाद लेने जाने पर बोला जाता है, कि तीन-चार दिन में खाद आ जाएगी लेकिन किसानों को महीनो दिन इंतजार करते हो गया। खाद अभी तक नहीं मिल पा रही है ।खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से खाद कम होने के कारण की जांच की मांग ग्रामीणों ने की है।

नाराज किसानों ने आज सहकारी कृषि समिति महुली  जाकर प्रदर्शन किया साथ ही किसानों ने अपनी मांग न पूरी होने पर एनएच 75 रीवा रांची मार्ग जाम कर बड़े प्रदर्शन करने की बात कही।किसानों ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया है, सभी  किसानों को खाद जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि हम सब किसानों के फसल को समय रहते खाद दिया जा सके।

प्रदर्शन करने वाले में संजय यादव, विजय यादव ,प्रेमचंद,रामप्रसाद,प्रेम भुईया,परशुराम,सोमारू राम,रामचंद्र,श्रवण गुप्ता, तेतरी देवी,मुलायम यादव,गोपी यादव,धनंजय तिवारी,उपेंद्र यादव,मुकुंन्द यादव,सुरेंद्र बैगा,बिहारी यादव,राजेश कुमार, दिनेश कुमार बुंदेल चौबे इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On