जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी, सोनप्रभात/सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र। अमवार बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों से स्थानीय मीडिया कर्मियों ने नशे में बेशुध कर्मियों को सायंकाल देखा तो बरबस ध्यान आकर्षित हो गया , दोनों स्वास्थ्य कर्मी मीडिया साथी पर वैश्विक महामारी करोना में दुर्व्यवस्था व उपेक्षा का दर्द हलक से शराब उतरने के बाद जुबान पर आ गया।
बेचारे स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी क्या दोष कहा जाए जनाब- ” यह तो शरीर ही है कोई मशीन नहीं जो जितना चाहे जोते जाओ “ कभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र , कभी सिस्टम तो कभी पत्रकार को कोसते नजर आए। नशे में मदमस्त , शराब ने भी अपना काम पूरा तमाम मीडिया कर्मी के समक्ष कर ही डाला । भला जनाब यह देशी महुआ का कमाल है ,जो चढ़ी तो काहे की मर्यादा , आजादी की पूर्व संध्या पर अपने दिल की आवाज को शराबों में सराबोर कर क्या खूब दर्द बयां किया , हास्य और व्यंग्य के बीच उलझा यह मसला का संज्ञान मानवीय आधार पर लिए जाने की मांग सोन प्रभात न्यूज करता है ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.