December 26, 2024 6:05 AM

Menu

अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया से टकराई,दोनों सवार घायल

सुनिल कुमार/अनिल कुमार गुप्ता(सोनप्रभात)

दो नवयुवक बाइक पर बभनी से अपने घर की ओर सगोबांध की तरफ आ रहे थे।अचानक ही बाईक के अनियंत्रित हो जाने से बाइक पुलिया से जा टकराई जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घायल युवकों की पहचान सगोबांध के श्रीलाल पुत्र स्वर्गीय सुखलाल खरवार (उम्र-22 वर्ष) तथा संजय कुमार पुत्र शिवप्रसाद गोंड़ (उम्र-23 वर्ष) निवासी ग्राम फरीपान से बताई जा रही हैं।

श्रीलाल का एक पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है तथा संजय काफी देर से बेहोशी की हालत में हैं।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने तुरंत मिशन अस्पताल रॉबर्ट्सगंज के लिए रेफर कर दिया है।

घटना शाम 4:30 की बताई जा रही है, और परिजनों ने अभी तक पुलिस को सूचित नहीं किया है।

सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन प्लेस्टोर से डाउनलोड करे और अपने क्षेत्र के छोटी बड़ी खबरों से अपडेट रहिये।

 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On