August 17, 2025 10:24 PM

Menu

बैंक मैनेजर के तानाशाह रवैया से उपभोक्ता परेशान।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य

  • -सोशल डिस्टेंसिग का भी नहीं हो रहा पालन।

रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में इलाहाबाद बैंक में तीन चार घंटा लाईन लगाने के बाद भी बैंक के खाता धारक परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो इलाहाबाद बैंक के मैनेजर के द्वारा खाता धारकों को रोजाना परेशान किया जा रहा है।


चाहे अपना जमा किया हुआ रुपये निकालने हो या खाता जांच करानी हो सब को तीन से चार घंटा के बाद भी बैंक के मनेजर के द्वारा इधर उधर टरका दिया जा रहा है। वही दलालो के माध्यम से लेन देन का कार्य कुछ कुछ लोगों को अंदर ले जाकर किया जा रहा है।

  • लोगो के खाते हो रहे बन्द , तीन सौ से पांच सौ दलालों को देने पर लेनदेन चालू हो पा रहा- 

पता नहीं कौन सा नियम लागू हुआ है, कि लोगों का खाता बन्द कर दिया जा रहा है, जिसे खुलवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।लोग दो दो से तीन महीने से फार्म जमा किए हैं, लेकिन खाता चालू नहीं हो रहा है। कुछ दलाल तीन से पांच सौ रुपए लेकर चालू करा रहे हैं।

ऐसे में वैनी क्षेत्र के ग्रामीण उपभोक्ता जिलाधिकारी महोदय से मांग किया है, कि वैनी इलाहाबाद बैंक के कार्यशैली की जांच कर बैंक के मनेजर के उपर कार्यवाही किया जाए। साथ ही बैंक में सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी नहीं कराया जा रहा है,एकदम से धक्का मुक्की करते हुए लोग नजर आ रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On