दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी/ पप्पू यादव – सोनप्रभात
- क्षेत्रीय विधायक ने उप जिलाधिकारी दुद्धी को जांच का निर्देश दिया।
- रेलवे के दोहरीकरण कार्य में विंढमगंज क्षेत्र के मलिया नदी से सैकड़ो ट्रैक्टरों द्वारा बिना परमिट का अवैध उत्खनन हो रहा।
- खनन को लेकर रक्तपात की संभावनाएं प्रबल हुई।
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत विंढमगंज परिक्षेत्र के प्रभावित गांव(फुलवार,जोरुखाड़,डुमरा,देवढ़ी) मलिया नदी से रेलवे के दोहरीकरण निर्माण में मोटी रकम कमाई के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के परमिट को आधार बनाकर मलिया नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का अवैध उत्खनन एनजीटी के आदेश को दरकिनार कर खुलेआम विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है।
जिससे ग्रामीणों की खेतिहर जमीन को काफी नुकसान पहुंच रहा है , ग्रामीणों की माने तो कस्बे के कतिपय कलमकार और वन विभाग के मिलीभगत से प्रशासन के सह पर वसूली का लंबा खेल खेला जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने उप जिलाधिकारी दुद्धी को प्रकरण की जांच करने के संदर्भ में शिकायती प्रार्थना पत्र पर निर्देशित किया है। साथ ही त्वरित कार्रवाई कर सूचना से अवगत कराने का निर्देश दिया है ।
- खनन का कार्य हो या अवैध जंगल के लकड़ी के तस्करी का मामला यह थमने का नाम नहीं ले रहा।
– उप जिलाधिकारी दुद्धी ने शिकायती प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है।
सूत्रों की माने तो पैदल और दो पहिया वाहन से सफर करने वाला व्यक्ति खनन में मैनेज के खेल में रातों-रात करोड़पति बन गया और आज 4 पहिए की गाड़ी से मैनेज के खेल को अंजाम दे रहा । शिकायती प्रार्थना पत्र पर कठोर कार्रवाई विंढमगंज रेंज और अन्य रेंज के अवैध उत्खनन में लिप्त रैकेट का पर्दाफाश कर कठोर कार्रवाई जनहित में किया जाना नितांत आवश्यक है।
ग्रामीणों ने प्रतिलिपि द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को भी इसका संज्ञान कराया है । समय रहते अगर इस समस्या पर गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीणों एवं खनन कर्ताओं के बीच कभी भी खूनी खेल से इनकार नहीं किया जा सकता । सलाखों के पीछे ऐसे भ्रष्ट लोगों को खड़ा किया जाए और कठोर कानूनी कार्रवाई वन संरक्षण अधिनियम 1980 और अन्य संबंधित कानून की अवहेलना साथ में राजस्व की भारी क्षति पहुंचाए जाने संबंध में त्वरित कार्रवाई किया जाए ।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.