April 19, 2025 2:31 AM

Menu

किसानों को मिले शीघ्र मुआवजा- मजदूर किसान मंच कृपाशंकर पनिका के नेतृत्व में एसडीएम से मिला प्रतिनिधि मण्डल

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी

   सोनप्रभात

दुद्धी।  16मार्च को दुध्दी तहसील के विभिन्न गांवों का मजदूर किसान मंच ने दौरा करते हुए तहसील में पहुंच कर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों, वनाधिकार कानून के तहत जमा दावे फार्म के सत्यापन कराने की बात व वनाधिकार में जमा दावों पर भी मुवावजा देने के लिए एस डी एम से मिल कर मांग की। मजदूर किसान मंच के नेता कृपा शंकर पनिका के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि ने एसडीएम से कहा कि भीषण ओलावृषि्ट, चक्रवात व वर्षा के कारण दुध्दी में किसान तबाह हो गया है लेकिन जमीनीस्तर पर कोई सरकारी सहायता नहीं है। इसलिए पहल लेकर प्रशासन को राहत कार्य शुरू किया जाएँ। टीम में खैराही व तुर्रीडीह के दर्जनों लोगों ने भी ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के मुवावजा के लिए मांग रखी। टीम में प्रधान तुर्रीडीह विध्वंस घसिया, शिवप्रसाद पोयाम,स्वराज अभियान के मंगरु प्रसाद श्याम, वनाधिकार समिति के अध्यक्ष महादेव गोंड व अन्य लोग मौजूद रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On