Sonprabhat News Entertainment Desk/ Animal Movie
(Animal Movie) एनिमल मूवी का नाम सिर्फ एनिमल नही है फिल्म में एनिमल हैं, रणबीर कपूर के साथ उनकी पूरी गैंग ही एनिमल है. हां तो हम बात कर रहे हैं 1 दिसंबर को रिलीज हुई मूवी एनिमल की। मूवी में क्या खासियत है और मूवी देखकर क्या रिएक्शन सामने आए अच्छे से समझते हैं।
फिल्म की पूरी कहानी हम नहीं बताने वाले और न ही आप पढ़ना चाहेंगे। हम बात करेंगे फिल्म के थीम, एक्टिंग, स्क्रीन प्ले और म्यूजिक की। शुरू से बात हो रही थी कि बाप बेटे की केमिस्ट्री बहुत अच्छे से दिखाई गई है इस फिल्म में और रणबीर कपूर अपने पापा यानी अनिल कपूर के लिए किसी हद तक जा सकते हैं। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं समझना की पापा को साथ में लेकर मूवी देखने चले जाना नहीं तो जाओगे तो पापा के साथ लेकिन वापस पापा अकेले आयेंगे। मतलब फिल्म के फर्स्ट हाफ की बात करें तो क्या जबरदस्त मूवी की कहानी आगे गई है और रणबीर कपूर की ये एक्टिंग कई सालों तक याद की जाएगी। मतलब क्या ही एक्टिंग किया है, उनकी आंखो में एक्टिंग झलकती है और उनके डायलॉग थियेटर में सीटिया और तालियां बंद ही नहीं होने देती। वही उनकी स्मार्ट गैंग ने जो काम किया हैं आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म की कहानी बहुत ही सरल है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने जिस तरह से फिल्म को अपने विजन से जोड़कर रखा है, काबिल ए तारीफ है।
फिल्म की सेकेण्ड हाफ काफी लेंदी है
डायरेक्टर ने काफी मेहनत की है और वो दिखती है लेकिन मुझे जहां तक लगा फर्स्ट हाफ तक मूवी रेड्डी साहब ने डायरेक्ट की है लेकिन सेकंड हाफ शायद असिस्टेंट के हाथों छोड़ दिया क्योंकि मूवी को थोड़ा जबरदस्ती लेंदी बनाया गया है। फर्स्ट हाफ तक मूवी आपको पूरा बांध कर रखती हैं और ऐसा लगता है कि आप वंदे भारत ट्रेन पर सफर कर रहे हो। लेकिन इंटरवल के बाद वही वंदे भारत पैसेंजर हो जाती है, जिसके बीच में आपकों बे वजह इंटिमेंट सीन दिखाए जाते हैं, जिसको सरल तरीके से भी दिखाया जा सकता है लेकिन जैसा कि फिल्म का नाम एनिमल है तो इंटिमेंट और वलगर सीन भर भर के परोसे गए हैं वो भी एक बड़े स्केल पर। इसलिए मैने शुरू में भी कहा कि फिल्म को फैमिली के साथ नहीं जाए देखने, हां पूरा परिवार भी देख सकता है लेकिन अलग अलग टाइम पर एक साथ नहीं।
अब बात करें फिल्म के गानों की तो गाने बहुत अच्छे है, वहीं रश्मिका मन्दाना से आपने ज्यादा उम्मीद की होगी तो आप थोड़ा निराश होंगे। फिल्म में उनकी जरूरत उतनी ही है जितना किसी डिश में धनिया की। और बॉबी देवोल का कम रोल आपको डिसअप्वाइंट करेगा। फिल्म में बॉबी का किरदार कम दिखाया गया है, उनका भी कई एंगल होना चाहिए था, लेकिन डायरेक्टर ने रणबीर कपूर के किरदार पर भर भर के काम किया है।
एक्शन बहुत धमाकेदार है इस मूवी में
रणबीर कपूर पूरी मूवी को अपने कंधे पर लेकर चलते है और उनकी एक्टिंग ने जान भी डाली है।इस फिल्म के एक्शन की बात ही मत करो मतलब पूरा के जी एफ वाला माहौल है एक्शन में मशीन गन चलते है, बातो बातो में गन चलती है। एक्शन बहुत धमाकेदार है इस मूवी में, साथ ही मूवी में आपको बहुत सारे ट्विस्ट भी मिलेंगे और इमोशन का भी एक एंगल है जहां आप आपको मूवी बांध कर रखती है।
ओवर आल मूवी अच्छी है सेकंड हाफ आपको थोड़ा झेलाएगी क्योंकि मूवी बहुत स्लो हो जाती है, बाकी मूवी के सभी किरदार ने अपना किरदार बखूबी निभाया है।
https://youtu.be/KvXaUWEhzXM?si=JjPhtclawE3WeY1e
इस मूवी को 5 में से मेरी रेटिंग 3.9 है, फिल्म एक बार जरूर देखने लायक है। आप रणबीर कपूर के फैन हैं, तो आपको बता दूं ये फिल्म रणबीर कपूर के और भी फैंस बढ़ाने वाली है, उनकी एक्टिंग की बात करें तो 5 में से 5 नंबर उनके कहीं नहीं जाते।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.