Vastu Tips : गर्मी में मिट्टी का घड़ा केवल राहत ही नहीं, समृद्धि का भी स्रोत – जानें सही दिशा और वास्तु नियम
Vastu Tips : गर्मियों में ठंडे पानी के लिए घर-घर में रखे जाने वाले मिट्टी के मटके, घड़े या सुराही का न केवल स्वास्थ्य से बल्कि वास्तु शास्त्र से भी गहरा संबंध है। इन्हें घर में सही दिशा में और उचित स्थान पर रखने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है।