गुलालझरिया में सीडीओ जागृति अवस्थी ने किया चेक डैम का शिलान्यास पूजन।
दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अन्तर्गत दुद्धी के गुलाल झरिया गांव में शनिवार कों मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी ने पूर्व निर्धारित चेकडैम निर्माण परम्परागत सनातन संस्कृति के अनुसार पुरोहित अर्जुन मिश्रा के सहयोग से विधिवत भूमि पूजन किया ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने फ्रूट बास्केट…