Sonbhadra News : सोनभद्र में वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन बजट खपत की होड़, 7.67 अरब रुपये सरेंडर
Sonbhadra News : विभिन्न विभागों द्वारा आवंटित बजट को खर्च करने के लिए दिनभर चली माथापच्ची, फिर भी 7.67 अरब रुपये सरकारी खजाने में लौटाने पड़े। डीएम कार्यालय, पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग ने सबसे अधिक धनराशि सरेंडर की, जबकि कारागार प्रशासन ने पूरा बजट खर्च कर दिया।