श्री रामलीला समिति जामपानी के अध्यक्ष ने रामलीला परिसर में नल लगाए जाने पर जताई नाराजगी।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा / म्योरपुर – सोनभद्र /संवाददाता म्योरपुर विकासखंड के जामपानी मंगल बाजार में वर्ष 1979 से निरंतर आयोजित हो रही रामलीला को लेकर इस बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रामलीला समिति के अध्यक्ष ने हर घर नल योजना के तहत रामलीला मैदान में लगाए गए नल पर कड़ी नाराजगी जाहिर…