Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर में अद्भुत घटना, बाज ने शिखर से उड़ाया ध्वज, श्रद्धालुओं ने माना दिव्य संकेत
Jagannath Temple : पुरी के पवित्र श्री जगन्नाथ मंदिर में घटित हुई रहस्यमयी घटना ने भक्तों और धार्मिक विद्वानों को चौंका दिया है। बाज द्वारा मंदिर शिखर पर फहर रहे पतितपावन ध्वज को अपने पंजों में पकड़कर उड़ जाना न केवल धार्मिक भावनाओं को झकझोर गया, बल्कि इसे गरुड़ देव के प्रतीक और भगवान विष्णु के आशीर्वाद के रूप में भी देखा जा रहा है।