तीन बच्चों को कुएं में फेंकने से दो की मौत के मामले में आरोपी माँ गिरफ्तार, भेजा जेल।
अपने ही तीन बच्चों को कुएं में फेंककर हुई थी फरार। एक की जान बचाने में पुलिस सफल रही थी। पुलिस की तलाश हुई पूरी। चिंतामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार बभनी/सोनभद्र – सोनप्रभात पिंडारी के कैम्हाडाड में एक महिला के द्वारा अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंकने के मामले में हत्यारोपित मां को गिरफ्तार कर लिया…