पोस्टमास्टर द्वारा अभियान चलाकर ग्रामीणों का खोला गया बचत एवं चालू खाता।
बभनी -संवाददाता उमेश कुमार सोनप्रभात बभनी थाना अंतर्गत ग्रामसभा नधिरा में डाक अधिकारी महेश प्रसाद दुबे के द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत कई ग्रामीणों का खाता खोला गया।। उन्होंने बताया कि इस खाते के द्वारा सामान्य बैंक की तरह ही सारी लेन-देन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि खाता…