पुलिस की सक्रियता से भीड़ द्वारा घटना होते बची।
जितेंद्र चंद्रवंशी- सोनप्रभात दुद्धी सोनभद्र विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम महुअरिया निवासी सुनील कुमार पुत्र रामदेव रौनियार द्वारा बघाडू में भीख मांगने के लिए निकले व्यक्ति को तब्लीकि जमात का सदस्य बताकर ,उक्त व्यक्ति को सुनील कुमार और साथ के लोगो ने जो कि 40-50 की संख्या में थे, घेर लिए। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पहुची…