दुद्धी व्यापार मंडल की 200 पैकेट खाद्य सामग्री जरूरतमंदों में प्रशासन के माध्यम से देने की बनाई योजना।
जरूरतमंदों के भूख मिटाने को लेकर तहसील प्रशासन को सौपे, 50 पैकेट खाद्यान्न सामग्री। जितेंद्र चन्द्रवंशी दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात। दुद्धी।लॉकडाउन के मद्देनजर नोवल कोरोना महामारी से जूझ रहे क्षेत्र में अब जरूरतमंदों व निर्धन परिवारों में खाद्य सामग्री बांटने के लिए ‘व्यापार मंडल दुद्धी‘ ने कमर कस ली है।आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा तहसील प्रशासन को…