लॉकडाउन के दूसरे दिन क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा- बभनी(ब्लॉक)
बभनी: सोनभद्र (संवाददाता) चिंतामणि विश्वकर्मा/उमेश कुमार सोनप्रभात। पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचने के बाद भारत देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर 21 दिनों का लॉकडाउन पूरे हिंदुस्तान में है। जिसका असर ब्लॉक के गांवो चेतवा मोड,पोथीपाथर,जरहाँ, राजमिलान,सेवकाडांड आदि में बिल्कुल अनुकूल है। आवागमन तथा यातायात पूरी तरीके से स्थगित किया गया है।…