आरंगपानी, लिलासी में अन्नपूर्णा किचन के तहत गरीबों को कराया गया भोजन, अंत्योदय कार्ड धारकों मिला राशन।
लिलासी/सोनभद्र आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी -सोनप्रभात म्योरपुर ब्लॉक के विभिन्न गांवो में ग्राम प्रधान व समाजसेवियों और अन्य जिम्मेदार लोगों के द्वारा इस कोरोना महामारी के संकट कालीन दौर में गरीबो को मिलने वाली सभी प्रकार की राहत सामग्री युद्ध स्तर पर मुहैया कराया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस, हैंडवाश जैसी सभी सुरक्षा सम्बन्धी नियमो को…

