कोटे (राशन) की दुकानों में 1 अप्रैल से वितरित किया जाएगा खाद्यान सामग्री।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (सस्ते गल्ले की दुकानों) में कल से खाद्यान्न का किया जाएगा वितरण। सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से कराया जाएगा पालन। -हैंड वाश, साबुन से सेनीटाइज कर प्रदान कराया जाएगा खाद्यान्न। कोटे की दुकानों पर पर्यवेक्षक के रूप में सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र होंगे। ग्राम पंचायत अधिकारी की देखरेख में खाद्यान्न का वितरण…

