खबरदार : सोनभद्र भी लॉकडाउन। यूपी के सभी 75 जिले लॉकडाउन , घबराये मत।
सोनभद्र- सोनप्रभात ■कोरोना को हराना है, शासनादेश का पालन करें- सोनप्रभात । ‘जी हाँ , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार सोनभद्र जिले को भी लॉकडाउन(शटडाउन) 27 मार्च तक किया गया है। वहीं प्रशासन के सभी जिम्मेदार लोग अपने अपने कार्यो में लग गए हैं, म्योरपुर, बभनी, दुद्धी, चोपन, नगवा, रॉबर्ट्सगंज, घोरावल, चतरा ब्लॉक में भी…

