म्योरपुर ब्लॉक के कई गांवो में अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन मिलना आरम्भ।
लिलासी/सोनभद्र- सोनप्रभात दिनेश चौधरी/ आशीष गुप्ता 01.04.2020 – समाजिक दूरी (Social Distance) का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन। – सभी दुकानदारों ने कार्ड धारकों के लिए हैंडवाश, साबुन, पानी की व्यवस्था की। म्योरपुर विकास खण्ड के आरंगपानी और कुदरी आदि गांवो में अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण किया जाना आरम्भ हो चुका…

