डाला ओबरा संपर्क मार्ग की दुर्दशा पर भड़का जनाक्रोश, पदयात्रा से पहले पहुंचे एसडीएम — जल्द समाधान का दिया आश्वासन
डाला (सोनभद्र) रिपोर्ट — Anil Agrahari / सोन प्रभात डाला (सोनभद्र)। वर्षों से खस्ताहाल डाला-ओबरा संपर्क मार्ग की समस्या को लेकर शनिवार को डाला क्षेत्र के सैकड़ों नाराज नागरिकों ने महा पदयात्रा निकालने की तैयारी कर ली थी। किंतु जैसे ही लोग सड़कों पर उतरने को हुए, डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल मौके पर पहुंचे…




















