December 23, 2024 12:52 AM

Menu

BB Ki Vines भुवन बाम पहुंचे कपिल शर्मा शो, कहा औकात के बाहर आ गया हूं।

सोन प्रभात / आशीष गुप्ता

यूट्यूब (YouTube) की दुनिया में टॉप यूट्यूबर में शुमार BB Ki Vines भुवन बाम (Bhuvan Bam) पहले यूट्यूबर बनें,जिन्हे The Kapil Sharma Show (कपिल शर्मा शो) में जल्द ही दर्शक देख पाएंगे। भुवन बाम ने फेसबुक पर और सोशल साइट्स पर कपिल शर्मा के साथ फोटो सांझा करते हुए लिखा कि “औकात के बाहर आ गया हूं, दी कपिल शर्मा शो में जल्द दिखेंगे।”

साभार : भुवन बाम फेसबुक वॉल

भुवन बाम की पहली सीरीज ढिंढोरा ने खूब नाम कमाया

भुवन बाम BB Ki Vines नाम से डिजिटल दुनिया में मशहूर यूट्यूबर है, भुवन बाम की पहली वेब सीरीज ताजा खबर (Taza Khabar) डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज के बाद रिकॉर्ड के झंडे गाड़ दिए , जिसके बाद भुवन बाम के सितारे अभिनय करियर में तेज चमक रहा है, और इसकी सफलता की झलक दी कपिल शर्मा शो में दर्शकों को जल्द ही दिखने वाली है।

ताजा खबर ने दिलाई अलग पहचान, दमदार अभिनय से किया फैंस के दिलों पर राज।

Bhuvan Baam की Production House बीबी की वाइंस प्रोडक्सन ने ढिंढोरा (Dhindhora) की सफलता के बाद पहली बार हॉट स्टार के ओ टी टी प्लेटफार्म पर ताजा खबर लाकर खुद को एक कुशल अभिनेता के तौर पर साबित किया।

दी कपिल शर्मा में बतौर पहले यूट्यूबर होंगे मेहमान।

कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर जाने से भुवन के फैंस में काफी एकाइस्टमेंट देखा जा रहा है, और काफी बेसब्री से इस शो के टेलीकास्ट का इंतजार भी किया जा रहा है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On