March 12, 2025 10:59 AM

Menu

Be Aware :- गैर जनपद निवासी दो कोरोना पॉजिटिव केस सोनभद्र में पाया गया। किसके-किसके सम्पर्क में आये जांच का विषय।

सोनभद्र – सोनप्रभात।

सोनभद्र में दो कोरोना मरीज पॉजिटिव मिले हैं जो कि दोनो अब सोनभद्र में नही है।श्रमिक स्पेशल ट्रेन से फिरोजाबाद और बहराइच जिले के निवासी दो व्यक्ति सोनभद्र पहुचे थे। जिनके  सैम्पल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इससे पहले भी बहराइच निवासी व्यक्ति के सैम्पल में कोरोना पॉजिटव पाया गया था। सोनभद्र में पाए जाने वाले कुल कोरोना पॉजिटव की संख्या अब तीन हो गयी।

गाइडलाइन के तहत कोरोना पॉजिटिव का नाम प्रकाशित नही किया जा रहा है।

हालांकि दोनों मरीज सोनभद्र में नही है उन्हें मण्डल स्तर पर भेजा गया, परन्तु अब जांच का विषय है कि वो किनके सम्पर्क में आए।सोनभद्र निवासी किसी से सम्पर्क में आने पर सोनभद्र के लिए बुरी खबर हो सकता है।

“उक्त सूचना सी एम ओ कार्यालय सोनभद्र द्वारा सोन प्रभात को दी गई ।”

जिले के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें सोनप्रभात।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On