चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर।
4 लोगों के मौत की सूचना पर मचा कोहराम।
.कृष्ण गोपाल सिंह पुत्र एसके सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी प्रीत नगर चोपन।
2.गोलू उर्फ चंदन पुत्र छोटू निवासी प्रीत नगर उम्र 25 वर्ष
3.अलगू पुत्र जंगी उम्र 60 वर्ष निवासी सिंदुरिया चोपन
4.उमेश पुत्र भूलेश उम्र 14 वर्ष निवासी सिंदुरिया
सभी मृतक
____ जख्मी
१.राजू तिवारी पुत्र स्व: सीताराम तिवारी निवासी महालपुर, थाना जुगैल48वर्ष
२.आत्मा तिवारी पुत्र मुराहू तिवारी उम्र 40 निवासी महलपुर थाना जुगैल
घायल प्राथमिक उपचार के बाद गए घर।