डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
सोनभद्र।चोपन खराब सड़क की वजह से हुआ बड़ा हादसा।
सड़क खराब होने की वजह से बाइक सवार अनियंत्रित होकर घुसा ट्रक में।
हादसे में दो दो महिलाओ की मौक़े पर मौत, एक मासूम गंभीर रूप से घायल।
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया जमकर कर रहे नारेबाजी।
एक साल से बन रही सड़क एक बार फिर बनी हादसे की वजह।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस लोगों को समझाने में जुटी।
चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मार्ग की घटना।
info@sonprabhat.live