January 21, 2025 4:07 AM

Menu

छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बदलाव, प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जेसीसी का कांग्रेस में होगा विलय

Digital Desk

छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा मोड़ सामने आ रहा है। दिवंगत अजीत जोगी द्वारा स्थापित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) का कांग्रेस में विलय होने की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। जेसीसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और अजीत जोगी की पत्नी, रेणु जोगी, ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिक इच्छा जताई है।

First CM in Chhattisgarh

रेणु जोगी ने अपने पत्र में लिखा है कि उनकी पार्टी हमेशा कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखती रही है और जेसीसी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि पार्टी का कांग्रेस में विलय किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस की नीतियां और छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्य उनके इस फैसले के पीछे मुख्य कारण हैं।

JCC Party Logo

यह निर्णय ऐसे समय पर आया है जब 2023 के विधानसभा चुनावों में जेसीसी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई। पार्टी के इस प्रदर्शन ने इसके अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके अलावा, अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी में लगातार टूट और गुटबाजी की स्थिति बनी हुई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गुण-दोष के आधार पर इस मामले पर विचार करेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस मुद्दे पर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा की जाएगी।

Bhupesh Baghel

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम छत्तीसगढ़ की राजनीति को नए समीकरणों में बदल सकता है। जहां एक ओर कांग्रेस इस विलय के जरिए अपनी ताकत को और मजबूत कर सकती है, वहीं जेसीसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी नई राजनीतिक दिशा मिलेगी।

विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि यह विलय अजीत जोगी की राजनीतिक विरासत को कांग्रेस में पुनः स्थापित करने का एक प्रयास हो सकता है। अजीत जोगी, जो कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे, ने 2016 में कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी।

अब देखना यह होगा कि कांग्रेस नेतृत्व इस प्रस्ताव को किस रूप में स्वीकार करता है और इस विलय से राज्य की राजनीतिक परिदृश्य में क्या बदलाव आता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On