बीजपुर(विनोद गुप्त) सोन प्रभात लाइव
बीजपुर-रेनुकूट मुख्य मार्ग पर नकटू जंगल मे पिछले 4 मार्च को दो बाइको की हुई जबरदस्त टक्कर में उसी दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी थी और एक गम्भीर रूप से जख्मी अपने जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। घायल युवक का इलाज एमपी बैढन के ट्रामा सेंटर में चल रहा था बुधवार की रात में घायल मनोज पुत्र रामजी ग्राम चपकी टोला हथियार थाना बभनी की हालत बिगड़ गई तो बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था इस दौरान परिजनों द्वारा वाराणसी लेकर जाते समय रास्ते मे उसकी भी ग्यारह दिन बाद मौत हो गई। बताते चलें कि इस सड़क दुर्घटना में राजेश पाल पुत्र रामरतन पाल निवासी नेमना की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी थी मृतक का साथी मनोज बियार पुत्र रामजी गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा था जिसकी भी मौत बुधवार को हो गयी। बताया गया कि यह दोनों युवक परियोजना में डियूटी कर एक ही बाइक से वापस घर जा रहे थे कि नकटू जंगल मे गढ्ढे वाली सड़क में दोनों सामने से आरही बाइक से भिड़ंत में दुर्घटना के शिकार हो गए। सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए शव को भेज दिया है।