सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एनडीआरएफ गोताखोरों की मदद से कर रही तलाश
निशान कंपनी में युवक के पिता करते हैं काम स्थानीय ग्रामीण भी कर रहे तलाश
ओबरा थाना क्षेत्र की राखी पुलिया के पास रेणुका नदी में नहाने गया युवक डूबा, मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है। घटना शनिवार की दोपहर 2:30 बजे की है जब 22 वर्षीय अभिषेक खरवार नहाने के लिए नदी गया तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया ,आसपास के लोगों ने जैसे ही देखा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी मौके पर पुलिस लगातार तलाश कर रही लेकिन घंटो बीतने के बाद भी अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल सका।