डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात लाइव
विषैले जंतु के काटने से दो सगी बहनों की मौत
- रीता उम्र 3 वर्ष व सीता उम्र 6 वर्ष पुत्री संजय कुमार निवासी – सागरदह बैरपूर कोतवाली ओबरा की हुई मौत
- बीती रात लगभग तीन बजे भोर की बताई जा रही घटना –
- घटना के बाद परिजनों ने दोनो सगी बहनों को चोपन अस्पताल में कराया भर्ती
- चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने दोनो को किया मृत घोषित
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
पीड़ित की एक बिटियां की तीन महीने पूर्व ही हो चुकी है मौत
- ओबरा थाना क्षेत्र की घटना