सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली चौक पर फ्लाई ओबरब्रिज से गिर कर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया। इसी स्थल पर पूर्व में भी कई बार घटना घटित हो चुकी है बावजूद जिला प्रशासन ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जानकारी
के अनुसार दिनेश 26 पुत्र राम आसरे पलिया मोकरम, बाइक से कहीं जा रहा था। इस बीच राबर्ट्सगंज के फ्लाई ओबरब्रिज के साइड लेन से टकरा कर बाइक सवार नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। सूचना पर आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ले आये। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस परिवार के लोगों को सूचना देकर शव को पोस्ट मार्टम हॉउस भेज दिया। बता दें कि इसके पूर्व भी इसी स्थल पर कई बार घटनाये ऐसी घटित हो चुकी है, फिर भी उक्त स्थल पर जिला प्रशासन जाली नहीं लगवा रहा है।
info@sonprabhat.live